चिरिमिरी -{कविराज विश्वकर्मा } चिरिमिरी जी० एम० कॉम्प्लेक्स बाजार में चिरिमिरी कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया इस धरान का मूल उद्देश्य किसानों को समर्थन मूल्य दिलाना और केन्द्र सरकार को नीति के विरोध करते आज जी०एम० कॉम्पलेक्स में धरना दिया गया इस धरना प्रदर्शन में मनेन्द्रगढ़ विधान सभा विधायक डॉ० विनय जैसवाल द्वारा उग्र भाषण देते हुए केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की किसानों का समर्थन मूल्य जल्द जल्द जिया जाए अन्यथा इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
अतः इस धरना प्रदर्शन में चिरिमिरी कांग्रेस कमेटी के वरिष्ट पदाधिकारी ऐवम कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने भारी मात्रा में उपस्थित रहे ।