शासन प्रशासन मौन क्यों

चिरमिरी-(कविराज विश्वकर्मा) चिरमिरी जल आवर्धन योजना का 9 नवंबर को होने जा रहा है लोकार्पण उससे पहले ही कई कई जगह पाइप टूट गए पानी बह रहा है और पीएचई मौन जल आवर्धन योजना का उद्घाटन करने आ रहे है मुख्यमंत्री 9 नवंबर को मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना का उद्घाटन करने आ रहे हैं इससे पहले जल आवर्धन योजना का यह हाल है कर्मचारियों की लापरवाही साथ ही साथ जल आवर्धन योजना को 11 वर्षों से कार्य चल रहा है उसके बाद भी आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है बिना पूर्ण हुए कार्य को उद्घाटन लोकार्पण करने जा रही है शासन की योजना केवल कागजों पर हुआ नजर आ रहा है लोकार्पण कितनी जल्दी क्यों आधे अधूरे कार्य के बाद लोकार्पण करने से हो सकता है समस्या कार्य पूरा होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा लेकिन अधूरे कार्य से क्या लाभ होगा योजना का पूर्ण होना भी जरूरी है