चिरिमिरी- {कविराज विश्वकर्मा} मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से शहरी बस्तियों सहित औद्योगिक क्षेत्रों में निवास करने वाले श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। मेडिकल टीम द्वारा कैम्प में लोगों का बीपी, शुगर, यूरिन, मलेरिया और डेंगू की जांच कर लाभ दे रही है। उपचार और हेल्थ चेकअप के साथ निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करा रही है।
जिले में अब तक 1201 मरीजों का उपचार किया गया है और इस योजना को अब बढाने पर भी विचार हो रहा है|
इसी क्रम में चिरमिरी की बस्तियों में कैम्प आयोजित करने के लिए नगर निगम सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग लेकर मरीजों को शिविर तक लाया जा रहा है। लोगों को जागरुक करने एवं योजना के प्रचार-प्रसार के लिए नगर निगम आयुक्त द्वारा वॉल पेंटिंग से लेकर पोस्टर और पम्पलेट वितरण कर कैम्प स्थल में जरुरी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं।
जिले के सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया ‘‘नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के 29 स्लम एरिया में से अब तक शहरी मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 1201 लोगों को उपचारित किया जा चुका है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा स्लम एरिया को कवर करने की योजना बनाई जा रही है।‘‘
महापौर के.डोमरू का मानना है: ‘‘कोयलांचलवासियो के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना वरदान है| श्रमिक तबके को उनके घर के समीप आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगी है। हम आपसी सहयोग से श्रमिको की दशा में सुधार लाने का प्रयास कर रहे है।‘‘
इस पहल का लाभ दैनिक कामगारों, श्रमिकों के साथ साथ रहवासियों को बिना खर्च किये घर के समीप मिल रहा है। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कुपोषण दूर करने के लिए सुपोषित भोजन को बढ़ावा दिया जा रहा है और आयरन की कमी दूर करने के लिये स्वस्थ्य जीवन शैली को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
मोबाइल मेडिकल टीमें प्रदेश के 13 नगर निगमों के स्लम क्षेत्रों में सप्ताह में एक दिन सवेरे 8 बजे से दोपहर 2 बजे लोगों का इलाज कर रही है जिसे समाज की रुग्ण अवस्था दूर हो रही है