विश्रामपुर में गुरुनानक देव जी की 500वीं जयंती वर्ष पर आयोजित रैली में शामिल हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

 विश्रामपुर :गुरु नानकदेव की 500वीं जयंती पर विश्रामपुर में शोभायात्रा निकाली गई, खाद्य व संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत भी इस आयोजन में शामिल हुए। गुरु नानकदेव सिक्खों के पहले गुरू थे, इन्होंने सिक्ख धर्म की स्थापना की थी।
इस कार्यक्रम से लौटत समय पंडो नगर के पास कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। दोनों गाड़ियाँ खराब हालत में पड़ी हुई थीं। जिसे देखकर मंत्री श्री अमरजीत भगत ने काफिला रुकवाया। प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली, पता चला कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई अलबत्ता सवार घायल अवश्य हुए। उन्होंने मानवता के नाते घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Source: National