गुरुनानक जी के प्रकाश पर्व पर कल नहीं निकालेंगे नगर कीर्तन

इंदौर
 गुरु नानकदेवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। समाज 10 नवंबर रविवार को नगर कीर्तन जुलूस नहीं निकालेगा। समाज ने अपने फैसले की जानकारी कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव को दी है। बताया जा रहा है अयोध्या मामले में आए फैसले को लेकर समाज ने यह निर्णय लिया है। बोहरा समाज ने भी शनिवार को जवाहर मार्ग से निकलने वाले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को निरस्त कर दिया था।

Source: National