नौरोजाबाद-( तपस गुप्ता) उमरिया जिले के विंध्या कालोनी में संचालित सेंट जोसेफ हाई स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह कांग्रेस नेता ध्यान सिंह खान प्रबंधक बलवीर सिंह श्रमिक नेता अम्रत लाल विश्वकर्मा सेवेस्टियन जार्ज फादर स्टीफन अराकल टॉमी थॉमस जीजो जोस जगतपाल सिंह विनय आदि ने मां वीणावादिनी सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने एक से बढ़कर एक नृत्य गीत व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिनकी अतिथियों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम के अंत मे उत्क्रष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आकर्षक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि विद्यालय के बच्चे आगामी दिनों में नए कीर्तिमान रचेंगे उनके दिए गए प्रस्तुति ने इस बात का अहसास कराया है कि यह विद्यालय शिक्षा ही नही वरन बुद्धि विवेक शारीरिक मानसिक विकास में छात्र आगे है।