रायपुर युथ फेस्टिवल ऑडिशन में रही धूम ।

रायपुर:अम्बुजा सिटी सेंटर मॉल एवं संस्कृति ज्वेलर्स की प्रस्तुति, में रायपुर युथ फेस्टिवल, सिंगिंग आइकॉन ऑफ़ रायपुर, डांसिंग आइकॉन ऑफ़ रायपुर व फैशन शो का ऑडिशन हुआ, युवाओं एव युवतियों ने अपने हुनर का जबरदस्त परिचय दिया दो दिनों के ऑडिशन में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया,सिंगिंग, डांसिंग व फैशन शो के लिए युवक युवतियों में खासा जोश देखने को मिला,प्रदेश के अनेक शहरो से प्रतिभागी इस आयोजन में सम्मिलित होने अम्बुजा मॉल में एकत्रित हुए जहा उनका ऑडिशन लिया गया, उनकी प्रतिभा के आधार पर उनका चयन किया गया है, चुने गए प्रतिभागियों को 2 दिनों की ग्रूमिंग क्लास दी जाएगी उसके पश्चात चुने गए प्रतिभागी 16 व 17 को होने वाले आयोजन रायपुर युथ फेस्टिवल में अपनी परफॉर्मेंस देंगे।

ऑडिशन में भाग लिए प्रतिभागियों की सूची सिलेक्टिंग कमटी द्वारा टेलीफोनिक सूचना दे दी गई है | हुये ऑडिशन के जज देवेन्द्र मानिकपुरी, आशीष माखीजा, लव सोनी, रविश एवम सोमा थे|

यह कॉम्पीटीशन दो दिन 16- 17 नवम्बर को रखा गया है| कार्यक्रम के आयोजक छत्तीसगढ़ इवेंट्स के संचालक यासीन खान ने यह जानकारी दी |

आयोजन में अतिथि के रूप में इंटरनेशनल मॉडल रेने कुजुर को आमंत्रित किया गया है, अंतर्राष्टीय स्तर पर ख्याति प्राप्त रेने कुजुर जो छत्तीसगढ़ के जशपुर से है , पिछले साल फरवरी में सोशल मीडिया में हाईलाइट हुई छत्तीसगढ़ जशपुर की रेने कुजुर को उनके लुक को वर्ल्ड सिंगर रिहाना से तुलना किया गया था जिससे वो पूरी दुनिया में प्रसिध्द हुई, जो अतिथि के रूप में 17 नवंबर को इस आयोजन में शामिल होंगी

इस आयोजन की संरक्षक छाया वर्मा, राज्यसभा संसद है | सहयोग में प्रभाकर पटनायक, प्रतिक अग्रवाल, नितिन भंसाली, योगेश अग्रवाल, फिरोज खान, मनोज पंजवानी, सोनू साहू बबलू रज़ा, आरिफ अंसारी दिया मूलचंदानी व लहर जैन है, साथ में डी एस आई एफ डी, ट्रेवल्स पार्टनर आदर्श स्काई टूर एंड ट्रेवल्स, कार्यक्रम में राग म्यूजिकल बैंड द्वारा स्पेशल परफॉर्मन्स रखा गया है |

Source: National