ब्रासिलिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. पुतिन से ब्रासिलिया में मिले प्रधानमंत्री मोदी और द्विपक्षी मामलो के लेकर बात की. मोदी पुतिन की यह मुलाकात ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में हुई. मोदी पुतिन की यह मुलाकात कई मामलो खास कर व्यापार और रक्षा को लेकर अहम् समझी जा रही है. बतादें प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स की बिजनेस फोरम क्लोजिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने ब्राजील पहुंचे है.
Had an excellent meeting with President Putin. During our talks, we reviewed the full range of India-Russia relations. India and Russia are cooperating extensively in areas such as trade, security and culture. The people of our nations will benefit due to close bilateral ties. pic.twitter.com/2AuJ5bl8Uj
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2019
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था ब्राज़ील की यात्रा में कई देशो के प्रतिनिधियों से मुलाकात होगी और इस दौरान व्यापार, कला संस्कृति, सुरक्षा कृषि आदि विषयो पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा था कि ब्रिक्स सम्मेलन से इतर, वे ब्रिक्स व्यापार फोरम को संबोधित करेंगे और इसके साथ ब्रिक्स व्यापार परिषद और न्यू डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों से संवाद करेंगे. ब्रिक्स विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्था का एक समूह है. इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.