पुतिन से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय मुद्दों पर की चर्चा

ब्रासिलिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. पुतिन से ब्रासिलिया में मिले प्रधानमंत्री मोदी और द्विपक्षी मामलो के लेकर बात की. मोदी पुतिन की यह मुलाकात ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में हुई. मोदी पुतिन की यह मुलाकात कई मामलो खास कर व्यापार और रक्षा को लेकर अहम् समझी जा रही है. बतादें प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स की बिजनेस फोरम क्लोजिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने ब्राजील पहुंचे है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था ब्राज़ील की यात्रा में कई देशो के प्रतिनिधियों से मुलाकात होगी और इस दौरान व्यापार, कला संस्कृति, सुरक्षा कृषि आदि विषयो पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा था कि ब्रिक्स सम्मेलन से इतर, वे ब्रिक्स व्यापार फोरम को संबोधित करेंगे और इसके साथ ब्रिक्स व्यापार परिषद और न्यू डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों से संवाद करेंगे. ब्रिक्स विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्था का एक समूह है. इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.