शाह ने कहा आज भी अगर किसी के पास बहुमत है तो दावा कर सकता है

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा आज भी अगर किसी के पास बहुमत है तो दावा कर सकता है. उन्‍होंने कहा कि अगर किसी पार्टी के पास सरकार बनाने के लिए आवश्‍यक संख्‍या है तो वह अपना दावा पेश करने के लिए राज्‍यपाल के पास जा सकती है। शाह ने कहा महाराष्ट्र में राज्यपाल जी ने सभी को पूरा समय दिया। लगभग 18 दिन का समय दिया गया पर कोई भी बहुमत साबित नहीं कर पाया। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.

राष्ट्रपति शासन लगाने की आवश्यकता इसलिए भी पड़ी कहीं विपक्ष ये आरोप ना लगाए कि राज्यपाल भाजपा की अस्थायी सरकार को चला रहे हैं।अब सबके पास 6महीने का समय है अगर किसी के पास बहुमत है तो राज्यपाल से मिल ले।

शिवसेना के साथ पार्टी का गठबंधन टूटने के बारे में श्री शाह ने कहा कि चुनाव के पहले किसी ने भी गठबंधन की जीत पर देवेन्‍द्र फडणवीस के मुख्‍यमंत्री बनने पर आपत्ति नहीं जताई थी। उन्‍होंने कहा कि शिवसेना अब नई मांगें लेकर आई है जो भाजपा को स्‍वीकार्य नहीं हैं।