निगम मुख्यालय भवन अब कहलायेगा महात्मा गांधी सदन

रायपुर
रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक  आयोजित की गई. जिसमें अतिरिक्त विषय के रूप में निगम मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस का नाम महात्मा गाॅधी सदन रखने का प्रस्ताव रखा गया. जिसे पारित कर लिया गया. इसके अतिरिक्त 10 अन्य प्रस्ताव भी स्वीकृत किये गये है.

निगम के मुख्यालय भवन में हुई बैठक में महापौर प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य अनवर हुसैन, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, राधेश्याम विभार, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, अजीत कुकरेजा, एजाज ढेबर, विमल गुप्ता,दिषा धोतरे, निशा देवेन्द्र यादव, निगम के अपर आयुक्त लोकेष्वर साहू, तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे. एमआईसी सदस्य विभार ने बैठक में निगम मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस का नाम अतिरिक्त विषय के रूप में महात्मा गाॅधी के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा. जिसकी स्वीकृति दे दी गई.

इसी के साथ ही निराश्रित, असहाय, विधवा, वृद्धावस्था, सुखद सहारा तथा अन्य पेंशन योजनाओं पर भी स्वीकृति दी गई. महापौर दुबे ने पेंषन योजनाओं पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी समय में होने वाले चुनाव के दौरान किसी का भी पेंशन न रूके. यह व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. निगम के प्रभारी सहायक अभियंता राकेष कुमार अवधिया की सहायक अभियंता के पद पर प्रस्ताव की भी स्वीकृति प्रदान की गई. सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड 3 रमेश राठौर को संविदा पर कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई.

इसी तरह नगर पालिका परिसर खैरागढ़ में पदस्थ राहुल कुमार वैष्णव, सफाई दरोगा का संविलियन की भी स्वीकृति प्रदान की गई. निगम के कर्मचारी जमुना प्रसाद साहू के पिता के ईलाज की चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि 1 लाख 16 हजार 9 रू. की भी स्वीकृति प्रदान की गई. उद्यानों, रोड डिवाईडरों आदि के समुचित रखरखाव एवं संधारण कार्य हेतु प्लेसमेंट के माध्यम से 5 वाहन चालक, 68 अकुशल श्रमिक एवं 12 सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. एमआईसी में पंडरी खालसा स्कूल से अवंति बाई चौक तक मार्ग का नामकरण शहीद नंदकुमार पटेल के नाम से करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई.

स्व. पटेल की खालसा स्कूल के सामने आक्सीजोन तिराहा गार्डन के सामने आदमकद मूर्ति स्थापित करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई. भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 43 अंतर्गत बैरनबाजार फौव्वारा चैक से लेकर थाॅमस बंगला तक छोटी सी सडक का नामकरण मौला अली स्ट्रीट करने की स्वीकृति प्रदान की गई. इसी तरह अमृत मिशन योजना अंतर्गत अमृत मिशन फेस-2 के तहत बैरनबाजार में 3400 किलो लीटर का उच्च स्तरीय जलागार के निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई.

इसी तरह जोन क्रमांक 3 में महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 28 अंतर्गत गोलछा अपार्टमेंट गायत्री नगर के पास नाला निर्माण हेतु अधोसंरचना मद के तहत राशि रू. 97.13 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई थी. इस नाले के निर्माण की भी एमआईसी में स्वीकृति प्रदान की गई.

Source: National