रायपुर
द रेडियंट-वे स्कूल के हादसा मामले में डायरेक्टर और प्रिंसिपल गिरफ्तार हो गया है. लेकिन कुछ ही देर में दोनों जमानत पर रिहा हो गए. यह कार्रवाई सरस्वती नगर थाना पुलिस की है.
वहीं इसी मामले में एडवेंचर कंपनी के दो लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, लेकिन दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोप जल्द पकड़े जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, एडवेंचर कंपनी का नाम माउंटेन मेन है. कंपनी रायपुर की है. कंपनी के संचालक राहुल गुप्ता व आकाश का है. इन्हीं दोनों पर थाने में मामला दर्ज हुआ है.
बता दें कि रेडियंट स्कूल में एडवेंचर नाइट कैंप के आयोजन में 11 वर्षीय बच्ची कार्तिषा जिल लाइनिंग करने के दौरान 25 फीट ऊँचाई से गिर गई थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान बच्ची के परिवार वाले भी मौजूद थे. घटना के बाद बच्ची के परिजनों और जिला शिक्षाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन के ख़िलाफ़ थाने में लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल की प्राचार्य भावना दुबे, निदेशक समीर दुबे और एडवेंचर कंपनी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है.
Source: National