नजीबाबाद
पूर्वी गंग नहर भागुवाला क्षेत्र में चंदक हैड के निकट एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें 5 लोग सवार थे एक सकुशल बचा है 4 की तलाश जारी है। रविवार की सुबह लगभग 5:00 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पूर्वी गंग नहर में गिर गई भागुवाला क्षेत्र में चंदक हेड के निकट हुए हादसे में एक व्यक्ति सकुशल बच गया जबकि 4 लोग लापता हैं बताया गया कि चालक का नाम केशव है और देहरादून से पौड़ी शादी समारोह में टैक्सी लेकर जा रहा था। कार में रोहित पुत्र अशोक कुमार पोखरी निवासी जीवित बच निकला। प्रभाष, सचिन, अजय व चालक केशव का अभी पता चल नही पाया है।
घटनास्थल पर एसपी संजीव त्यागी एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र एसडीएम संगीता वह तहसीलदार राधेश्याम शर्मा पहुंच गए थे नजीबाबाद नांगल मंडावली थाने की पुलिस भी मौके पर रेस्क्यू अभियान में जुटी है गंग नहर का पानी रोक दिया गया है अभी लगभग 4 फीट पानी नीचे पहुंच चुका है पुलिस ने कार को बाहर निकलवा लिया है।
Source: National