नई दिल्ली : देश की अग्रणी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इतिहास रचा है. इसके साथ ही रिलायंस 9.5 लाख करोड़ रुपये पूंजी वाली देश की पहली कंपनी बनी. शेयर बाज़ार में आए उछाल के बाद रिलायंस 9.5 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। इस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 34 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है।
पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण स्तर छूने वाली वह देश की पहली कंपनी बनी थी। इससे पहले अगस्त 2018 में रिलायंस आठ लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी का रिकॉर्ड अपने नाम करा चुकी है। कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शेयर बाजारों में उसके शेयर की कीमत पर निर्भर करता है और इसमें रोजाना बदलाव होता रहता है।