पौनी पसारी योजना से हजारों फुटकर व्यापारियों को लाभ मिलेगा:मंत्री मोहम्मद अकबर

कवर्धा में पौनी पसारी योजना और सी.सी. सड़क निर्माण के लिए
लगभग 150 करोड़ रूपए का भूमिपूजन किया

रायपुर, प्रदेश के वन परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के कवर्धा नगर पालिका कवर्धा में पांरपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पौनी पसारी योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इस योजना के तहत कवर्धा में दो अलग स्थलों में लघु बाजार के विकास के लिए 53 लाख 76 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा उन्होने कवर्धा शहर के समुचित विकास के लिए विभिन्न वार्डों के लिए पक्की सड़क और नाली निर्माण के लिए 95 लाख 11 हजार के विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया। आज कवर्धा शहर के समूचित विकास के लिए लगभग एक करोड़ 50 लाख रूपए के विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर मंत्री श्री अकबर ने स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान रखते हुए डीएमएफ मद से एक एम्बुलेंस वाहन स्वास्थ्य विभाग को सौंपा।

वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने प्रदेश के पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए पौनी पसारी योजना शुरू की है। इस योजना से जिले के हजारों छोटे फुटकर व्यापारियों को लाभ मिलेगा। कवर्धा नगरपालिका के बाद जिले के सभी नगरीय निकायों में इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होने सर्वभौम योजन के तहत सभी परिवारों को मिलने वाले राशन के बारे में बताया कि जिन परिवारों को राशन कार्ड नहीं बन पाया है,ऐसे परिवार अपने नगरीय निकाय में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर सहित पार्षदगण उपस्थित थे।