यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वसुधा विकास संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

दंतेवाड़ा 20 नवंबर 2019। समुदाय की सहभागिता सफलता का आधार‘‘ यूनिसेफ एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से दंतेवाड़ा जिले में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वसुधा विकास संस्थान द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया उक्त कार्यशाला में अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा जी,पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.आलोक, सीएमएचओ श्री शांडिल्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रजेश ठाकुर, शिक्षा विभाग से श्री राजेश कर्मा ने उपस्थित होकर समस्त विभागीय कर्मचारी एवं जल प्रेरकों को संबोधित किया इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि समुदाय की सहभागिता हर कार्यक्रम की सफलता है समुदाय आधारित नल जल योजना में भी समुदाय की सहभागिता से ही टंकी का निर्माण, पाइपलाइन, स्टैंड पोस्ट और हर घर नल योजना तय की जाए और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए जिससे समुदाय निश्चित ही आर्सेनिक और फ्लोराइड जैसे तत्वों से जल की गुणवत्ता प्रभावित होने से बचा सकता है !

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.आलोक ने कहा कि जल की उपलब्धता भी गुणवत्ता को प्रभावित होने से रोक सकते हैं इसके लिए वर्षा जल संग्रहण एवं पानी के उपयोग पर कार्य किया जाना चाहिए ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री शांडिल्य ने अपनी बात रखते हुए सभी प्रतिभागियों को जल की गुणवत्ता और जल जनित बीमारियों के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ब्रजेश ठाकुर ने बताया कि जल की गुणवत्ता प्रभावित होने से कुपोषण को बढ़ावा मिलता है और छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता का ध्यान रखने से बहुत हद तक कुपोषण को बचाया जा सकता है इस अवसर पर यूनिसेफ राज्य सलाहकार विप्लव शंकर डे ने जल जीवन मिशन तथा वाटर सिक्योरिटी एवं सेफ्टी प्लानिंग के बारे में कार्यशाला को जानकारी दी इस अवसर पर वसुधा विकास संस्थान के निदेशक गायत्री परिहार ने ग्रामीण सहभागी अध्ययन एवं परियोजना की जानकारी एवं कार्यक्षेत्र के बारे में बताया उक्त कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री रामकुमार द्वारा स्वागत सत्र एवं कार्यक्रम जानकारी प्रस्तुत किया गई उक्त कार्यशाला में समस्त प्रतिभागियों को वॉटर क्वालिटी टेस्टिंग के बारे में कांकेर से आए श्री भूपेंद्र कुमार सिन्हा केमिस्ट के द्वारा जल नमूना एवं गुणवत्ता जांच के समस्त मानकों को एफटीके किट के द्वारा समझाया गया समुदाय आधारित सुरक्षित नल जल योजना को पायलट परियोजना के रूप में दंतेवाड़ा एवं गीदम के 10 ग्राम पंचायतों में यूनिसेफ के सहयोग से क्रियान्वित किया जाएगा कार्यक्रम का आभार जिला समन्वयक वसुधा सुश्री शिल्पी शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम में राज्य समन्वयक श्री चंदन कुमार एवं जिला समन्वयक बस्तर राम चरण द्वारा सहयोग किया गया