अश्विन को सीमित ओवरों के क्रिकेट में मिले दोबारा मौका

नई दिल्ली
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते भारत की सीमित ओवरों की टीम में भी जगह मिलनी चाहिए। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम प्रबंधन कई प्रयोग कर रहा है। टीम वॉशिंगटन सुंदर और राहुल चहर को आजमा रही है।

गुरुवार को चयनकर्ता वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल और टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे। ऐसे में हरभजन का मानना है कि अश्विन को इस प्रारूप में एक मौका दिया जाना चाहिए।

उन्होंने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन हाई कमीशन में समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप एक स्पिनर के साथ शुरुआत करना चाहते हैं ( जो टी20 में सुंदर करते आए हैं) तो आपको एक विकेट लेने वाले गेंदबाज के साथ जाना चाहिए, जो अश्विन हैं। ऐसे में उन्हें मौका क्यों नहीं दिया जाना चाहिए? उन्होंने हाल ही में लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है।’

39 वर्षीय इस स्पिनर ने कहा, ‘अश्विन गेंद को स्पिन कराते हैं, उनके पास अधिक वैरिएशन हैं। सुंदर जैसे खिलाड़ी को अभी सीखने की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि सुंदर अच्छा प्रदर्शन करें। मैं युवाओं को मौका देने के पूरे समर्थन में हूं वर्ना इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा में कोई उनकी जगह ले लेगा।’

अश्विन ने भारत के लिए आखिरी सीमित ओवरों का मुकाबला जुलाई 2017 में खेला था। इसके बाद उन्हें और रविंद्र जडेजा को सीमित ओवरों के प्रारूप के लिए अनदेखा करना शुरू कर दिया गया। उनके स्थान पर कलाई के स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने उनकी जगह ली। जडेजा ने हालांकि वापसी कर ली है लेकिन अश्विन अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं।

सिलेक्टर्स अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले कई प्रयोग कर रहे हैं। कुलदीप को पिछले तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया वहीं चहल ने इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ वापसी की। चहल वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे।

हरभजन ने यह भी कहा कि विकेट लेने वाले गेंदबाज हमेशा खेल में बने रहेंगे फिर चाहे वह अश्विन हों, चहल या फिर कुलदीप।

हरभजन ने कहा, ‘आपको टीम प्रबंध से पूछना होगा कि टीम में किस गेंदबाज को मौका मिलना चाहिए। प्रबंधन शायद यह देखना चाहता है कि उसके लिए क्या सही रहता है। मैं चहल को टीम में देखकर खुश हूं और उम्मीद है कि कुलदीप भी जल्द ही वापस आएंगे। मेरी नजर में ये दोनों सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।’

Source: Sports