काफी लंबे समय के बाद ऐक्ट्रेस के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर दिखाई देंगे। इन दोनों की जोड़ी फिल्म ” में साथ दिखाई देगी। फैन्स भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी भी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट आ गई है और यह अगले साल 7 फरवरी को रिलीज होगी।
पहले यह फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज होनी थी लेकिन अब मेकर्स ने अगले साल के लिए इसकी रिलीज टाल दी है। दरअसल इस फिल्म के लिए मेकर्स एक प्रोमो विडियो शूट करना चाहते थे और उसके लिए सैफ का अलग लुक चाहिए था और सैफ ने अपनी दूसरी फिल्म के लिए अलग ही लुक ले रखा था। इसलिए मेकर्स को सैफ के पुराने लुक के लिए काफी अंतजार करना पड़ा।
नितिन कक्कड़ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक पिता और उसकी जिद्दी टीनएज बेटी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग इंग्लैंड की अलग-अलग लोकेशंस पर हुई है। देखना है फैन्स को यह फिल्म कितनी पसंद आएगी।
Source: Entertainment