कंपनी ने की छंटनी, जॉब खोने के डर से खुदकुशी

हैदराबाद
एक आईटी कंपनी में काम करने वाली एक 24 साल की जूनियर टेक्निकल एक्सपर्ट ने नौकरी जाने के डर से खुदकुशी कर ली। युवती की कंपनी ने कुछ दिन पहले ही छंटनी का ऐलान किया था जिसे लेकर युवती तनाव में थी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार जूनियर सॉफ्टवेयर डिवेलपर के तौर पर कार्यरत युवती पोगकू हरिणी का शव छात्रावास में उनके कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हरिणी ने मंगलवार रात आत्महत्या की थी। जानकारी मिली है कि हरिणी और उनके कुछ सहकर्मियों को आईटी कंपनी ने नोटिस दिया था कि दिसंबर में वह कुछ पदों में कटौती करेगी।

मिला है सूइसाइड नोट
कंपनी की ओर से दिए गए नोटिस में कहा गया कि 30 नवंबर उनका कंपनी में आखिरी दिन होगा। अधिकारी ने बताया कि युवती मूल रूप से महबूबनगर जिले की रहने वाली थी और पिछले ढाई साल से इस कंपनी के साथ काम कर रही थी। पुलिस को सूइसाइड नोट मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Source: National