फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे फील हो रहा था कि इनकी थोड़ी दोस्ती ज्यादा हो रही है, बाकियों की भी दोस्ती है लेकिन इनकी ज्यादा है। हालांकि पुलकित और कृति की मोहब्बत मेरे लिए फायदेमंद रही क्योंकि दोनों फिल्म में एक-दूसरे के ऑपोजिट हैं और फिल्म में ऐसे सीन हैं जिसमें उन्हें गले लगाना या किस करना है। और इन सीन्स में वह काफी नैचरल रहे। उनका ऑफ स्क्रीन लव उनके कैरक्टर में भी दिखने लगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘जो भी फिल्म के लिए अच्छा है वह मेरे लिए भी अच्छा है। लेकिन जिस चीज से फिल्म को नुकसान हो उसे मैं गलत मानता हूं। इसलिए अगर किसी की पर्सनल लाइफ में भी कुछ ऐसा हो रहा है तो वह मेरे लिए गलत है।’
वैसे बता दें कि कृति खरबंदा ने यह कन्फर्म कर दिया है कि पुलकित सम्राट को डेट कर रही हैं। उन्होंने कहा भी है कि उनके और पुलकित के अफेयर की चर्चा अफवाह नहीं बल्कि सच्चाई है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलकित के साथ वह काफी खुश भी रहती हैं।
Source: Entertainment