भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला डे-नाइट फॉर्मेट में होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा जो देश में पहली बार है। इस मैच के लिए जहां दोनों टीमों ने खास तैयारियां की हैं, वहीं पिच क्यूरेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष भी करीब से नजर रख रहे हैं। सभी का मकसद इस टेस्ट मैच को सफल बनाना है।
टी ब्रेक में विशेष गाड़ियां लगाएंगी चक्करदिग्गज , सुनील गावसकर और भारत को अपनी कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव सहित भारत के महान क्रिकेटर पहले डे-नाइट टेस्ट के दौरान इकट्ठा होंगे। गांगुली ने कहा, ‘सचिन, गावसकर, कपिल, द्रविड़, अनिल कुंबले.. हर कोई यहां होगा। टी ब्रेक में विशेष गाड़ियां स्टेडियम में चक्कर लगाएंगी जिसमें पूर्व कप्तान बैठे होंगे।
पढ़ें,
स्टेडियम में संगीत कार्यक्रमइस दौरान संगीत कार्यक्रम भी होंगे और दिन के अंत में सम्मान समारोह होगा। दोनों टीमें, पूर्व कप्तान, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इसमें शामिल होंगी। रूना लैला और जीत गांगुली भी परफॉर्म करेंगे।
सोने-उठने की आदत में भी बदलावभारतीय अंपायर एस रवि को 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच पहले डे-नाइट टेस्ट में अपने सोने की आदतों में बदलाव करना पड़ा था। इस दौरान वह देर से सोते और देर से उठते थे ताकि उनका शरीर बदले समय के अनुसार खुद को ढाल सके। रवि ने भी स्वीकार किया कि ढलते सूरज की रोशनी में पिंक बॉल से खेलना मुश्किल होगा।
पढ़ें,
चार दिन के टिकट पहले ही बिकेगांगुली ने इस बारे में कहा कि वह पहले डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि लोगों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह है और इसी वजह से टेस्ट मैच के चार दिन के टिकट पहले ही बिक गए हैं। गांगुली पहले से ही डे-नाइट टेस्ट आयोजित कराने पर जोर दे रहे थे।
गांगुली, शास्त्री ने पिच का लिया जायजाबीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली ने बुधवार को करीब आधे घंटे के लिए ईडन गार्डन्स की पिच को जांचा। गांगुली के कुछ ही देर बाद भारतीय टीम के चीफ कोच रवि शास्त्री ने भी पिच का जायजा लिया। उन्हें मंगलवार को ही पिच की जांच करनी थी, लेकिन कोलकाता देरी से पहुंचने के कारण वह सीधा टीम होटल चले गए थे। मंगलवार को गांगुली मुंबई में थे और बुधवार को स्टेडियम पहुंचे। उनके आने से कुछ समय पहले ही बांग्लादेश ने नेट सेशन खत्म किया था। गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ पिच देखने गए।
Source: Sports