फोटो: बचपन के फोटो में बिल्कुल तैमूर जैसे दिख रहे हैं सैफ अली खान

और से ज्यादा इस समय पपराजी के बीच उनका बच्चा ज्यादा पॉप्युलर है। सैफ भी यह मान चुके हैं कि तैमूर इस समय उनसे ज्यादा बड़ा सिलेब्रिटी है। तैमूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद की जाती हैं। हाल में सैफ अली खान के बचपन की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें पता चलता है कि तैमूर अपने पापा की कॉपी है।

फोटो में शर्मिला टैगोर ने अपनी गोद में सैफ अली खान और सबा अली खान को बैठा रखा है। दूसरी तस्वीर में करीना की गोद में तैमूर है। दोनों तस्वीरों को जब देखेंगे तो सैफ और तैमूर में समानता देखी जा सकती है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ और करीना दोनों की ही फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। करीना अब अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में दिखाई देंगी जबकि ‘लाल कप्तान’ के बाद सैफ अली खान अब अजय देवगन के साथ ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा अगले साल सैफ की ‘जवानी जानेमन’ भी रिलीज होगी।

Source: Entertainment