अक्षय कुमार के नाम होने वाला है 1 साल में 1000 करोड़ कलेक्शन का ऐतिहासिक रेकॉर्ड!

इस साल की तरह ही अगले साल भी की कई फिल्में लाइन में लगी हैं। अगले साल अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और आमिर खान की फिल्मों से टकराएंगी। इस साल एक के बाद एक उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। इसी के साथ अक्षय कुमार के नाम एक ऐतिहासिक रेकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है।

जल्द ही अक्षय कुमार की इस साल की फिल्मों का 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने जा रहा है। मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ ने करीब 203 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद मल्टी स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने करीब 277 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ तब तक अक्षय की इस साल की फिल्मों की कमाई 480 करोड़ रुपये हो गई थी।

बीते दिनों अक्षय कुमार की एक और मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ रिलीज हुई है। इस फिल्म ने सिर्फ 25 दिनों में ही 290 करोड़ रुपये कमा लिए थे। जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ भी रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार अगर फिल्म में 225 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया तो वह एक साल में 1 हजार करोड़ कलेक्शन का इतिहास रच सकते हैं। इससे पहले 2016 में सलमान खान की ‘बजरंगी भाइजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने मिलकर 970 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Source: Entertainment