वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली फिर सीमित ओवरों की टीम में लौट आए हैं। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 6 दिसंबर से तीन टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
इस टीम में कमान कोहली के हाथ में है और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में आराम किया था।
गुरुवार को कोलकाता में हुई चयनसमिति की बैठक में टीम की घोषणा की गई। इस बैठक में चयन समिति के साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे।
मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को भी दोनों टीमों में शामिल किया गया है। दोनों टीमों में ज्यादा बदलाव नहीं है केदार जाधव जहां वनडे टीम का हिस्सा हैं वहीं वॉशिंगटन सुंदर को 50 ओवरों के प्रारूप में टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों में बाकी खिलाड़ी समान हैं।
पहले संकेत दिए जा रहे थे कि उपकप्तान रोहित को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। रोहित का वर्कलोड मैनेज करने के उद्देश्य से ऐसी खबरें आ रही थीं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा था कि रोहित लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम प्रबंधन चाहता है कि वह न्यू जीलैंड दौरे के लिए तरोताजा रहें। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। भारत को अगले साल जनवरी में न्यू जीलैंड का दौरा करना है।
टी20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार
वनडे टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार
पहला टी20 इंटरनैशनल 6 दिसंबर को मुंबई में होना है। इसके बाद 8 दिसंबर को तिरुवंनतपुरम में दूसरा टी20 और 11 दिसंबर हैदराबाद में तीसरा टी20 इंटरनैशनल खेला जाएगा।
वनडे इंटरनैशनल सीरीज का आगाज 15 दिसंबर को चेन्नै में पहला मैच खेला जाएगा। दूसरा वनडे 18 तारीख को विशाखापत्तनम और तीसरा 22 दिसंबर को बाराबती स्टेडियम कटक में होगा।
Source: Sports