मुंबई
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच शिवेसना के विधायक अब्दुल सत्तार ने गुरुवार को बीजेपी को चेतावनी दी है। औरंगाबाद की सिलोद विधानसभा सीट से विधायक सत्तार ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने वालों के सिर फोड़ दिए जाएंगे। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधायकों की खरीद-फरोख्त वैध नहीं है।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच शिवेसना के विधायक अब्दुल सत्तार ने गुरुवार को बीजेपी को चेतावनी दी है। औरंगाबाद की सिलोद विधानसभा सीट से विधायक सत्तार ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने वालों के सिर फोड़ दिए जाएंगे। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधायकों की खरीद-फरोख्त वैध नहीं है।
सत्तार ने कहा, ‘बीजेपी किसी भी विधायक की खरीद-फरोख्त नहीं कर पाएगी। लेकिन जो भी विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करेंगे, उनके सिर फोड़ दिए जाएंगे। इन विशेष मामलों के तहत हम अस्पताल में उनके इलाज की व्यवस्था भी करेंगे। यह (विधायकों की खरीद) किसी दुकान से सामान की खरीदारी नहीं है।
राउत ने भी बोला था हमला
इससे पहले, शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी बीजेपी पर हमला बोला था। राउत ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हम बुरे ही ठीक हैं, जब अच्छे थे तब कौन सा मेडल मिल गया था।’ राउत ने बुधवार को भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आहुति बाकी, यज्ञ अधूरा, अपनों के विघ्नों ने घेरा, अंतिम जय का वज्र बनाने, नव दधीचि हड्डियां गलाएं। आओ फिर से दीया जलाएं।’
Source: National