मुंबई : शरद उद्धव की मुलाकात से सरकार बनाने की अटकले तेज हो गई है. बीते दिनों ही इस बात को लेकर चर्चा रही थी की जल्द ही महाराष्ट्र की राजनीति में नई सुबह होगी जिसमे कांग्रेस एनसीपी मिलकर सरकार बनाएंगे. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ की एक बैठक भी हुई थी जिसमे सरकार बनाने को लेकर शिवसेना की स्तिथि और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा हुई थी.
इसी सिलसिले में कल देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बैठक हुई जिसमे सरकार बनाने को लेकर चर्चा हुई है. इस बीच काग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है. अब महाराष्ट्र मेें दोनों पार्टियां शिवसेना से सरकार गठन को लेकर चर्चा करेंगी. इसके बाद महाराष्ट्र में नई सरकार गठन का अंतिम ऐलान किया जाएगा.