नई दिल्लीहीरो आई लीग का 13वां चरण 30 नवंबर को ऐजल में राजीव गांधी स्टेडियम में पूर्व चैंपियन मोहन बागान एफसी और ऐजल एफसी के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इस सत्र में लीग में 11 टीमें शिरकत करेंगी जिसमें पिछले चरण की सेकंड डिविजन की विजेता टीआरएयू एफसी को शामिल किया गया है।
एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘हमें टीआरएयू एफसी का हीरो आईलीग के 13वें चरण में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।’ लीग की विजेता टीम को एक करोड़ रुपये का चेक मिलेगा जबकि उप विजेता टीम 60 लाख रुपये का पुरस्कार जीतेगी। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 40 और 25 लाख रुपये दिए जाएंगे।
पढ़ें,
इस सत्र में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं। गत चैंपियन चेन्नै सिटी एफसी, पंजाब एफसी, ऐजल एफसी, नेरोका एफसी, टीआरएयू एफसी, मोहन बागान और क्वेस ईस्ट बंगाल, गोकुलम केरला एफसी, चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा, इंडियन एरोज और रियल कश्मीर एफसी।
Source: Sports