नेहा धूपिया के चैट शो पर तापसी ने अपने सबसे खराब को-स्टार्स के बारे में बताया और उनके नाम जानकर आप चौंक जाएंगे। इस बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा कि उनके साथ ‘मनमर्जियां’ में काम करने वाले और ‘जुड़वा 2’ में काम कर चुकीं जैकलिन उनके अब तक के सबसे खराब को-स्टार्स रहे हैं।
तापसी के मुताबिक, जैकलिन के पास बेहद हॉट बॉडी है और इसके कारण वह ‘जुड़वा 2’ में उनका मुकाबला नहीं कर पा रही थीं। इसके अलावा ‘मनमर्जियां’ में विकी के साथ वह हर सीन में काफी सजग रहती थीं ताकि किसी भी सीन में वह विकी के सामने कमजोर न पड़ें क्योंकि वह हर सीन बेहतरीन देते थे।
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी अपनी पिछली फिल्म ‘सांड की आंख’ में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई दी थीं। अभी तापसी अपनी अगली फिल्मों ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘थप्पड़’ की शूटिंग में बिजी हैं।
Source: Entertainment