तीन तिगाड़े काम बिगाड़े…निरुपम ने फिर चेताया

मुंबई
महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय हो गया है। दूसरी ओर कांग्रेस के नेता कांग्रेस को चेतावनी देते हुए शिवसेना से हाथ न मिलाने की सलाह दे रहे हैं। संजय निरुपम ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस (शिराकां) की बनने वाली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि तीन तिगाड़े काम बिगाड़े वाली सरकार कब तक चलेगी। उन्होंने कहा कि नुकसान कांग्रेस का और फायदा सिर्फ बीजेपी का होगा।

संजय निरुपम ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिलाने का जोखिम उठा रहे हैं। मगर तीन तिगाड़े काम बिगाड़े वाली सरकार चलेगी कब तक? फिर या तो बीजेपी किसी के साथ सरकार बनाएगी या चुनाव होंगे। दोनों हाल में बीजेपी को फायदा होगा और नुकसान होगा कांग्रेस का।’

पढ़ें:

शिवसेना से हाथ मिलाना, पार्टी दफन जैसा
इससे पहले गुरुवार को भी संजय निरुपम ने कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली जिस सरकार की योजना बन रही है, अगर उनकी पार्टी उसमें शामिल होती है तो यह उसकी गलती होगी। निरुपम ने आगे कहा था, ‘यह राज्य में सबसे पुरानी पार्टी के अस्तित्व को दफन करने के समान होगा।’

पढ़ें:

बीएसपी से हाथ मिलाने की दिलाई थी याद
पूर्व सांसद ने कांग्रेस प्रमुख को आगाह किया था कि वह इस संबंध में दबाव में नहीं आए। अपने विचार के समर्थन में निरुपम ने कहा कि कांग्रेस ने कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश में बीएसपी से हाथ मिलाने की गलती की थी लेकिन वहां पार्टी ने इस तरीके से अपना जमीनी आधार खोया जिसे वह अब तक नहीं पा सकी है।

महाराष्ट्र में एक सीएम दो डेप्युटी सीएम
उधर, महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के ऐलान के करीब एक महीने बाद नई सरकार की तस्वीर अब करीब-करीब साफ हो चुकी है। एनसीपी और कांग्रेस के बीच पिछले 2 दिनों तक चले मंथन के बाद शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर सहमति बन चुकी है। सूत्रों के मुताबिक सूबे में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। इसके अलावा 2 डेप्युटी सीएम होंगे जो एनसीपी और कांग्रेस से होंगे।

Source: National