और ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म का पंजाब शेड्यूल खत्म किया है। इस बारे में दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। दोनों वापस मुंबई आ चुके हैं जहां फटॉग्रफर्स ने उनकी कुछ प्यारी तस्वीरें कैमरे में कैद कीं।
कार्तिक ने पूरी ब्लैक कपड़े पहन रखे थे वहीं जान्हवी ऑरेंज टीशर्ट के साथ डेनिम जैकेट और डेनिम शॉर्ट्स में थीं। वहां एक चीज ने सबका ध्यान खींचा जब दोनों अपनी गाड़ियों के पास जा रहे थे तो कार्तिक ने जान्हवी के लिए गाड़ी का दरवाजा खोला। जान्हवी ने भी उनके गल लगाकर सी-ऑफ किया।
यह पहला मौका नहीं हैं जब कार्तिक के ऐसे स्वीट जेस्चर कैमरे में कैद हुए हैं वह पहले सारा अली खान के लिए भी छाता पकड़े दिखाई दे चुके हैं।
वही कार्तिक-जान्हवी की फिल्म पर बात करें तो दोस्ताना 2 से लक्ष्य डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म तरुन मंसुखानी की फिल्म दोस्ताना का सीक्वल है जिसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल्स में थे।
Source: Entertainment