जबसे की सुपरहिट ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म की घोषणा हुई है तभी से यह चर्चा में बनी हुई है। अब फैन्स इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना भी रिलीज हो गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। अब इस फिल्म के GIF इमेज भी आ गए हैं।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ के कुछ GIF इमेज शेयर किए हैं। इन्हें शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ‘दबंग 3 के GIFS देखिये GIPHY पर। सर्च करो इंस्टाग्राम, टिकटॉक और स्नैपचैट पर और बनाओ चैट को सुपरफन’
बता दें कि प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सुदीप किच्चा मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इसके अलावा ‘दबंग 3’ से महेश माजरेकर की बेटी सई भी डेब्यू करने जा रही हैं।
Source: Entertainment