कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट मैच का उद्घाटन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया। हसीना को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए खुद बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरभ गांगुली पहुंचे थे। पिंक बॉल से होनेवाले इस टेस्ट मैच को लेकर कोलकाता में काफी उत्साह है और पूरा शहर ही गुलाबी रंग में सजा नजर आ रहा है।
शेख हसीना के साथ ममता और रानी मुखर्जी भी आज कोलकाता में
कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट है और इस टेस्ट में पिंक बॉल का प्रयोग किया जा रहा है। टेस्ट मैच को देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना खास तौर पर भारत आई हैं। ग्राउंड पर कोलकाता के महाराज कहे जानेवाले बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरभ गांगुली ने कोहली और अन्य खिलाड़ियों से बांग्लादेश की पीएम का परिचय कराया।
स्टूडियो में रानी मुखर्जी भी मौजूद
क्रिकेट स्टूडियो में बंगाली मूल की जानी-मानी ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी मौजूद रहीं। ग्राउंड पर सचिन तेंडुलकर के साथ सीएम ममता बनर्जी ने भी दोनों टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। टेस्ट के दौरान कई और नामी-गिरामी हस्तियां भी स्टेडियम पहुंच सकती हैं।
कप्तान से BCCI बॉस बने गांगुली के लिए झूमा सिटी ऑफ जॉय
कोलकाता को सिटी ऑफ जॉय भी कहा जाता है और आज पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली पहली बार अपने घरेलू ग्राउंड पर बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष पहुंचे। ईडन गार्डन्स हमेशा क्रिकेट के लिए अपने जुनून के कारण मशहूर रहा है। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली के लिए ग्राउंड पर खूब तालियां बजीं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और टीम इंडिया को अपने साथ देखकर भी फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे।
पढ़ें:
क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा खास रहा है ईडन
भारतीय क्रिकेट की कई यादें कोलकाता के ईडन गार्डन्स से कई ऐतिहासिक यादें जुड़ीं हुईं हैं। इसी मैदान पर इंग्लैंड के बाहर पहली बार किसी वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया। 1999 में यहीं भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन टेस्ट चैंपियनशिप का मैच हुआ। बैन के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी पर 1991 में साउथ अफ्रीका ने यहीं अपना पहला मैच खेला और 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी ग्राउंड पर भारत ने फॉलोऑन के बाद एक बेमिसाल जीत दर्ज की। आज से इसमें एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, क्योंकि 1932 में टेस्ट दर्जा मिलने के बाद अपने नौंवे दशक में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए ईडन गार्डन्स पर उतरेगी।
Source: Sports