ऐनिवर्सरी पर वायरल हो रहा शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का किसिंग विडियो

बॉलिवुड की सबसे फिट और हॉट ऐक्ट्रेसेस में से एक शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आज 22 नवंबर को अपनी ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर शिल्पा और राज का एक किस वाला विडियो वायरल हो रहा है। उनकी यह ऐनिवर्सरी बेहद खास है, क्योंकि सिलेब्रिटीज़ की इस शादी को एक दशक हो चुके हैं।

हालांकि, दोनों ने इस खास दिन पर कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं बल्कि स्पेशल तरीके से इंजॉय करने का फैसला लिया है। बता दें कि दोनों की शादी आज ही के दिल 2009 में हुई थी। दोनों अपनी इस ऐनिवर्सरी पर तीन दिनों के लिए जापान पहुंचे हैं। सूत्र की मानें तो शिल्पा लगातार काम करती रहती हैं और इसीलिए अपने व्यस्त शेड्यूल से उन्होंने इस खास दिन को दूर जाकर सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया है। शिल्पा ने इस मौके पर जापान की खूबसूरत वादियों के बीच शूट हुए एक विडियो की झलक पेश की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।

शिल्पा ने इस बूमरैंग विडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह जगह किसी पोस्टकार्ड जितना खूबसूरत है, जो यह साबित करता है कि प्रकृति वहां सबसे खूबसूरत होता है, जो अनछुआ हो। न केवल क्योटो का शरद ऋतु के खूबसूरत रंग मिले बल्कि किस भी मिला। हैपी ऐनिवर्सरी मेरे कुकी राज कुंद्रा, 10 साल पूरे।’

अपनी बातचीत में शिल्पा पहले बता चुकी हैं कि कैसे राज ने उन्हें प्रपोज किया था और वह याद आज भी उनके लिए बेहद स्पेशल है। उन्होंने बताया था कि Le Grand Hotel Paris के पूरे बैंक्विट हॉल को राज ने शिल्पा के लिए बुक करवाया था और उन्हें यह कहकर बुलाया था कि हमें दोस्तों के साथ अर्ली सपर करना है। राज के हाथ में अपने लिए रिंग देखकर शिल्पा हैरान हो गई थीं। हॉल में लेडी इन रेड लाइव म्यूजिक के जरिए बजाया जा रहा था और इस दौरान राज ने एक घुटने पर बैठकर शिल्पा को प्रपोज किया। शिल्पा ने कहा था, ‘पेरिस और पूरी सेटिंग… यह ऐसा प्रपोजल था जिसका मैं (हर लड़की) सपना देखती है। आप तभी से मेरे सभी सपने पूरे करते आ रहे हैं।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा अपनी अगली फिल्म ‘निकम्मा’ का इंतज़ार कर रही हैं।

Source: Entertainment