332 करोड़ के घोटाले केस में कई जगह CBI छापे

नई दिल्लीमणिपुर में विकास कार्यों में तथाकथित 332 करोड़ रुपये की अनियमितता के मामले में सीबीआई 3 राज्यों में 9 जगहों पर छापे मार रही है। अधिकारियों ने बताया कि ये छापे आइजोल, इम्फाल और गुड़गांव में मारे जा रहे हैं। इस मामले में सीबीआई ने मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और 5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि मणिपुर विकास सोसाइटी (एमडीएस) के तत्कालीन अध्यक्ष और मणिपुर के पूर्व सीएम ओ. इबोबी सिंह ने जून 2009 से जुलाई 2017 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर इस षडयंत्र को अंजाम दिया। आरोप के मुताबिक, कुल 518 करोड़ रुपये के सरकारी फंड में से लगभग 332 करोड़ रुपये का गबन किया गया। सीबीआई ने मणिपुर सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज किया है।

Source: National