पिंक बॉल- अभी कई सवालों के जवाब बाकी: शास्त्री

कोलकाता
भारत के पहले दिन रात के टेस्ट की अहमियत का उन्हें बखूबी अहसास है। मुख्य कोच ने यह भी कहा कि को लेकर कई सवालों के जवाब अभी मिलने बाकी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से दिन रात के टेस्ट को मंजूरी मिलने के 7 साल बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से पहला टेस्ट खेल रही है।

शास्त्री ने पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले आधिकारिक प्रसारक से कहा, ‘यह ऐतिहासिक मौका है लेकिन इसमें हमें इंतजार करके देखना होगा कि कैसा रहता है।’

उन्होंने कहा, ‘कई सवालों के जवाब मिलने बाकी है और वक्त ही बताएगा।’ यह 12वां दिन रात का टेस्ट है, जबकि पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच 2015 में खेला गया था।

पढ़ें,

शास्त्री ने कहा, ‘गुलाबी गेंद के अनुकूल ढलना चुनौतीपूर्ण है। हमें देखना होगा कि गेंद का बर्ताव कैसा रहता है। टेस्ट क्रिकेट कैसा होगा। यह (गुलाबी गेंद) लाल गेंद से काफी कठोर और भारी है।’

Source: Sports