सचिन-भज्जी की पहली मुलाकात में 'मिसअंडरस्टैंडिंग'

नई दिल्ली
कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेंस मैदान पर आज भारत और बांग्लादेश की टीमें आज नया इतिहास लिख रही हैं। दोनों टीमें यहां पहली बार गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही हैं। मैच में पहले सत्र के बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने मैच का प्रसारण कर रहे चैनल के साथ एक खास कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में और ने अपनी पहली मुलाकात के दौरान हुई मिसअंडरस्टैंडिंग का खुलासा किया।

सचिन ने बताया, ‘जब पहली बार हरभजन सिंह से मेरी मुलाकात हुई थी तो वह मोहाली का मैदान था, जहां टीम इंडिया अपना एक मैच खेलने के लिए गई थी। मैच से पहले नेट सेशन चल रहा था और पंजाब का यह (हरभजन सिंह) बोलर मुझे स्पिन गेंद से प्रैक्टिस के लिए बोलिंग कर रहा था।’

भज्जी उस वक्त घरेलू क्रिकेट खेलते थे और वह एक उभरते हुए क्रिकेटर के तौर पर तैयार हो रहे थे। तेंडुलकर ने बताया, जब नेट्स में हम दोनों अभ्यास कर रहे थे तो भज्जी कई बार बोलिंग करते हुए मेरे पास आ गए और बोले जी पा जी। मैं उन्हें बोलता था कि जाओ बोलिंग करो।

सचिन ने बताया, ‘ऐसा कई बार हुआ लेकिन मुझे समझ नहीं आया। कई सालों बाद जब भज्जी टीम इंडिया में आ गए और उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली। तब भज्जी ने ही इस बात का खुलासा किया कि आखिर उस पहली ही मुलाकात में क्या ‘मिसअंडरस्टैंडिंग’ हुई थी।

भज्जी ने सचिन को उस लम्हे को याद दिलाया, तब उनकी समझ में आया कि आखिर वह क्या माजरा था? भज्जी ने सचिन को देखते-देखते खुद ही समझा कि सचिन तेंडुलकर उन्हें अपने पास बुलाते नहीं थे दरअसल बैटिंग के लिए अपना गार्ड लेने से पहले वह हेल्मेट सेट करने के लिए अपने सिर को झटकते थे। हर बार सचिन ऐसा करते थे और हर बार भज्जी बोलिंग छोड़कर सचिन के पास आ जाते थे।

सचिन ने बताया कि जब भज्जी टीम इंडिया के रेग्युलर मेंबर बन गए थे वह मुझसे भी खुलने लगे थे और उन्होंने एक दिन फिर उस लम्हे को याद कर बताया था कि आखिर वह क्यों बार-बार बोलिंग करने से पहले सचिन के पास आ रहे थे।

Source: Sports