पिंक बॉल टेस्ट: रोहित ने 1 हाथ से यूं लपका कैच

कोलकाताटीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल करते हैं। इसकी एक झलक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के पहले दिन शुक्रवार को दिखाई। रोहित ने बांग्लादेशी टीम के कप्तान मोमिनुल हक को उमेश यादव की गेंद पर लपका।

उमेश यादव के दूसरे स्पेल की पहली ही गेंद पर रोहित ने यह कैच लिया। कप्तान मोमिनुल हक खाता खोले बिना ही पविलियन लौट गए। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके 6 विकेट मात्र 60 रन तक गिर गए। बता दें कि पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में देश में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है।

रोहित स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। पारी के 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर उमेश ने मोमिनुल को शिकार बनाया। मोमिनुल के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद स्लिप में गई जहां विराट कोहली खड़े थे। तब ही दूसरी स्लिप से रोहित शर्मा कूदे और हवा में ही कैच लपक लिया। इस शानदार कैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने रोहित को अपनी बाहों में भर लिया। यह बांग्लादेश का दूसरा विकेट रहा।

मोमिनुल खाता भी नहीं खोल सके और कुल 7 गेंद खेलकर पविलियन लौट गए। उमेश ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद मिथुन को भी खाता खोले बिना ही पविलियन भेज दिया।

Source: Sports