दास रिटायर्ड हर्ट, हसन बने कन्कशन सब्सिट्यूट

कोलकाता
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज से बाहर हो गए हैं। कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर मेहदी हसन बल्लेबाजी करने उतरे हैं। मोहम्मद शमी की एक गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी। इसके बाद खेल रोकना पड़ा और फिजियो ने आकर दास की जांच की थी। हालांकि इसके बाद भी वह बल्लेबाजी करते रहे लेकिन लंच से पहले वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। वह बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे।

लिटन के हेलमेट पर लगी थी शमी की गेंद
21वें ओवर की तीसरे गेंद, मोहम्मद शमी ने तेज बाउंसर फेंकी। दास उसे पुल करने करने गए लेकिन रफ्तार से चूक गए। गेंद उनके हेलमेट से लगी और ऑफ साइड की ओर गई। ने फौरन अपना हेलमेट उतारा और उसे देखा। शमी ने आगे बढ़कर खेद जताया। फिजियो ने जांच के बाद दास को बल्लेबाजी के लिए फिट बताया। असल में नियमानुसार जब भी किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन पर गेंद लगेगी उसकी जांच फिजियो द्वारा की जाएगी। जब तक फिजियो की ओर से अनुमति नहीं मिल जाती वह आगे नहीं खेल सकता। इससे अगली ही गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया।

देखें स्कोरकार्ड-

फिर वह गए मैदान से बाहर
सपर ब्रेक से दो गेंद पहले लिटन ने अंपायर से बात की। ऐसा लग रहा था कि वह बल्लेबाजी करते हुए सहज महसूस नहीं कर रहे थे। वह मैदान से बाहर चले गए। गेंद उनके माथे के दाएं ओर लगी थी। बांग्लादेश ने उनके स्थान पर कन्कशन खिलाड़ी के रूप में ऑफ स्पिनर मेहदी हसन को चुना। बांग्लादेश की मजबूरी यह थी कि उसके पास बेंच पर कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं था। सैफ हसन पहले ही चोटिल हो गए थे और अब लिटन भी 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

1 अगस्त से आईसीसी ने बदला नियम
1 अगस्त 2019 से आईसीसी ने क्रिकेट में कुछ नए नियमों को मान्यता दी है। ब क्रिकेट में नया नियम है यह है कि अगर किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन में चोट लगती है तो उसके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

हसन शायद गेंदबाजी न करें
संभव है कि हसन गेंदबाजी न करें। हसन को मजबूरी में उतरना पड़ा है चूंकि बांग्लादेश की टीम में बल्लेबाजी के लिए कोई स्पेस नहीं है।

क्या है नियम
अगर आईसीसी मैच रेफरी को लगता है कि नॉमिनेटेड कन्कशन स्थान्नपन्न खिलाड़ी, अपनी मुख्य भूमिका निभाते हुए अपनी टीम को अतिरिक्त लाभ पहुंचा सकता है, ऐसे में रेफरी उस खिलाड़ी को सिर्फ वही भूमिका निभाने तक सीमित कर सकता है जिसके लिए उसे उतारा गया है। लाइक-फॉर-लाइक यानी जिस भूमिका का खिलाड़ी मैदान से बाहर गया है कन्कशन खिलाड़ी उसी भूमिका तक सीमित रहेगा।

Source: Sports