और सहित भारत के दिग्गज खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां ईडन गार्डन्स से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया जहां देश का पहला दिन रात्रि टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
भारत और बांग्लादेश के बीच दिन रात्रि टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तेंडुलकर, कुंबले, और वीवीएस लक्ष्मण ने इस ऐतिहासिक मैदान से जुड़े खास पलों को याद किया जिनमें वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1993 में हीरो कप फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 का टेस्ट मैच भी शामिल है। इन सभी ने अपने कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली का उन्हें फिर से एक साथ लाने के लिये आभार व्यक्त किया।
गांगुली को भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन प्रशासनिक व्यस्तता के कारण वह इसमें भाग नहीं ले पाए। वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा, ‘जब हम खेला करते थे तब हमें इस तरह से बैठकर बातें करने का मौका नहीं मिला। यह विशेष दिन है और इस ऐतिहासिक मैच के लिए इससे बेहतर स्थल नहीं हो सकता था।’
लक्ष्मण और द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 के टेस्ट मैच में 376 रन की साझेदारी करके भारत को वापसी दिलाई थी जिसके बाद हरभजन और तेंडुलकर ने शानदार गेंदबाजी की। हरभजन ने मैच में 13 विकेट लिए जिसमें हैटट्रिक शामिल है।
देखें स्कोरकार्ड-
तेंडुलकर ने कहा, ‘उस हैटट्रिक से मैच का नक्शा एकदम से बदल गया। हमने जिस तरह से वह मैच जीता उससे भारतीय टीम के लिये नया दौर शुरू हुआ। भज्जी ने शानदार गेंदबाजी की तथा लक्ष्मण और द्रविड़ की भागीदारी ने ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास नए स्तर पर पहुंचा दिया था।’
ईडन गार्डन्स के माहौल को देखकर हरभजन को उन दिनों की याद आ गई जब वह खेला करते थे। उन्होंने कहा, ‘यहां के माहौल से मैं 15 साल पीछे चला गया। टेस्ट क्रिकेट तब अलग तरह से होता था। यह खास अहसास है। इसके लिये गांगुली का आभार। अगर मैं 100 कप्तानों की अगुआई में भी खेलूं तब भी वह हमेशा मेरा कप्तान रहेगा।’
तेंडुलकर ने मोहाली में एक मैच के दौरान स्थानीय अधिकारियों से हरभजन के बारे में सुना था और फिर भारतीय टीम के नेट अभ्यास के लिए स्पिनर को भेजने के लिये कहा। तेंडुलकर ने कहा, ‘पहली बार मैं भज्जी से मोहाली में मिला था। लोग उसके बारे में बात कर रहे थे। वह अच्छा स्पिनर है जो दूसरा अच्छी तरह से फेंकता है।’
गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच के बारे में तेंडुलकर और लक्ष्मण ने कहा कि शाम के सत्र में तेज गेंदबाजों को इससे अधिक मदद मिलेगी। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर आउट हो गई। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पांच, उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए।
Source: Sports