रवीना टंडन न सिर्फ एक जबरदस्त ऐक्ट्रेस रही हैं, बल्कि उनका स्टाइल और फैशन सेंस भी काफी इंस्पायरिंग हैं। उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि किस मौके पर किस तरह से ड्रेसअप होना है। अब देखिए ना, फराह खान के जल्द शुरू होने जा रहे शो ‘बैकबेंचर्स’ के लिए रवीना ने रेड हॉट लुक अपनाया।
रवीना ने ब्राइड रेड कलर का वी नेक टॉप और पैंट्स पहनी थी। साथ में रेड हॉट लिपस्टिक उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रही थी। रवीना के इस किलर लुक को देख फैन्स भी उनकी खूबसूरती के कायल हो गए और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की।
फैन्स ने रवीना के इस रेड हॉट लुक पर क्या-क्या कॉमेंट किए, आप यहां देख सकते हैं:
रवीना हाल ही में ‘नच बलिए 9’ को जज करते हुए दिखी थीं और इसमें भी उनके स्टाइल स्टेटमेंट ने खूब सुर्खियां बटोरीं। फिल्मी करियर की बात करें, तो रवीना फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। वह पिछली बार 2018 में आई फिल्म ‘मात्र’ में नजर आई थीं।
हालांकि वह टीवी पर काम करने के लिए एकदम ओपन हैं। वैसे उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही बिग स्क्रीन पर एक बार फिर से नजर आएं और अपना जलवा दिखाएं।
Source: Entertainment