ईडन के माहौल को देख गांगुली बोले, शानदार

नई दिल्ली
बीसीसीआई के अध्यक्ष को भारत में पहला आयोजित करवाने का श्रेय जाता है। दर्शकों में भी इस टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। गांगुली ने भी दर्शकों के सपॉर्ट को कैमरे में कैद किया।

गांगुली को प्रिंस ऑफ कोलकाता कहा जाता है और कोलकाता उन पर खास नाज करता है। गांगुली ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक फोटो ट्वीट किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- ‘पिंक बॉल टेस्ट के लिए ईडन पर शानदार माहौल है।’ इस टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी आमंत्रित किया गया था और उन्होंने इस मौके पर आकर टीमों की हौसलाअफजाई की। शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की।

देखें स्कोरकार्ड-

फैंस ने भी इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए दादा का आभार जताया। लोगों ने भारतीय क्रिकेट के लिए गांगुली की मेहनत को सराहा।

गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखकर ईडन गार्डंस टेस्ट मैच को डे-नाइट करवाने का प्रस्ताव दिया था। बांग्लादेश ने इस पर सहमति जताई थी। यह भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है।

इससे पहले- ऑस्ट्रेलिया, यूएई, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यू जीलैंड और वेस्ट इंडीज में डे-नाइट टेस्ट मैच आयोजित करवाया जा चुका है।

Source: Sports