महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर करीब एक महीने से चल रही राजनीतिक माथापच्ची शुक्रवार को तीनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं की मुलाकात में भी खत्म नहीं हो सकी। शिवसेना, कांग्रेस और NCP की महाबैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने यह जरूर कहा कि तीनों पार्टियां उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमत हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीनों पार्टियां औपचारिक ऐलान करेंगी। हालांकि कुछ देर बाद जब बैठक से कांग्रेस और एनसीपी के नेता बाहर निकलने लगे तो माहौल कुछ बदला-बदला सा लगा।
कांग्रेस और एनसीपी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की पर यह साफ नहीं किया कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर क्या सहमति बन गई है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मंझे हुए सियासतदान की तरह बहुत सधी हुई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज तीनों पार्टियों की संयुक्त बैठक हुई जिसमें उनके वरिष्ठ नेता शामिल हुए। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों ने सरकार बनाने के लिए सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की लेकिन बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है। शनिवार को भी बातचीत जारी रहेगी।
पढ़ें,
पवार के बयान का जिक्र कर सीएम पोस्ट को लेकर सहमति बनने को लेकर जब सवाल किए गए तो चव्हाण ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कुछ कहा है और आपने सुना है तो वह रिकॉर्ड में है। जब सभी मुद्दों पर पूरी चर्चा हो जाएगी तब हम मीडिया को जानकारी देंगे। उधर, सीएम पद पर क्या सहमति बन गई है, इस पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि एक साथ सबकुछ बताएंगे। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा है कि कुछ मुद्दों पर सहमति होना अभी बाकी है। ऐसे में महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
पढ़ें,
बैठक के बाद पवार ने क्या कहा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने बैठक से बाहर आने के बाद कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘इस बात पर सहमति है कि सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे के पास होगा।’ उन्होंने कहा कि मध्य मुंबई के नेहरू केंद्र में हुई बैठक में सरकार के अजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए व्यापक चर्चा हुई।
Source: National