अपने फिल्मी करियर में लगातार आगे बढ़ रही हैं। फिल्मों में उनके काम को लोग पसंद कर रहे हैं। अपनी ऐक्टिंग के अलावा सारा अली खान अपने नेचर और फैशन को लेकर भी जानी जाती हैं। ऐक्ट्रेस इस समय अपने दोस्तों के साथ न्यू यॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं।
सारा अली खान अपने इस न्यू यॉर्क वकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने अपने दोस्त के साथ की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इस तस्वीर में दोनों को पोज देते हुए देखा जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले सारा अली खान ने न्यू यॉर्क की मेट्रो में यात्रा करते हुए तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इस तस्वीर में उन्होंने स्कार्फ से अपना चेहरा कवर किया था।
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नं 1’ के रीमेक में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं। यह फिल्म मई, 2020 में रिलीज होगी। इसके अलावा वह इम्तियाज अली की फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 14 फरवरी, 2020 में रिलीज होगी।
Source: Entertainment