अपनी फिल्म ‘बाला’ की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में फिल्ममेकर्स ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने पर सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी में बॉलिवुड इंडस्ट्री के सितारों ने शिरकत की। पार्टी के दौरान आयुष्मान खुराना और ने जमकर डांस किया।
फिल्म ‘बाला’ ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद फिल्ममेकर्स ने एक पार्टी रखी। पार्टी में आए ऐक्टर राजकुमार राव ने फिल्म के लीड ऐक्टर आयुष्मान खुराना के साथ जमकर डांस किया। इसके बाद डांस का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बाला’ 8 नवंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम और भूमि पेडनेकर हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द है जो गंजेपन की समस्या से जूझ रहा है।
आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आएंगे। वहीं, राजकुमार राव अब जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘रूही अफजा’ में काम करते दिखाई देंगे।
Source: Entertainment