Bala box office collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म 100 करोड़ के पास

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘बाला’ की कमाई 100 करोड़ के पास पहुंच चुकी हैं और अपनी इस फिल्म की सफलता के जश्न में डूब चुके हैं सितारे। फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को करीब 1.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम,भूमि पेडनेकर,जावेद जाफरी,सौरभ शुक्ला जैसे शानदार कलाकार भी हैं।

boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। ‘बाला’ ने अब तक करीब 96.50 रुपए की कमाई की है। उम्मीज जताई जा रही है कि इस वीकेंड तक आयुष्मान की यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेगी और यह 110 करोड़ तक की पूरी कमाई कर लेगी।

इस फिल्म ने दिल्ली/यूपी के इलाकों में अच्छा बिज़नस किया है।

वीक वन: करीब 69,43,00,000 रुपए

शुक्रवार: करीब 3,75,00,000 रुपए
शनिवार: करीब 6,50,00,000 रुपए
रविवार: करीब 8,00,00,000 रुपए
सोमवार: करीब 2,25,00,000 रुपए
मंगलवार: करीब 2,00,00,000 रुपए
बुधवार: करीब 1,80,00,000 रुपए
गुरुवार: करीब 1,60,00,000 रुपए
सेकंड वीक: करीब 25,90,00,000 रुपए
शुक्रवार: करीब 1,25,00,000 रुपए

कुल कमाई: करीब 96,58,00,000 रुपए

‘बाला’ की कहानी ‘गंजेपन’ पर बेस्ड है, जिसमें आयुष्मान अपने गंजेपन से परेशान हैं। इसके अलावा फिल्म में लड़कियों के सांवलेपन पर समाज के रवैये को बयां किया है। दिलचस्प बात यह है कि वह समाज में सालों से चली आ रही इस प्रॉब्लम का सल्यूशन देते हुए यह कहना नहीं भूलते कि आप जैसे हो, वैसे खुद को स्वीकार करो। आपको बदलना क्यों है? मनोरंजन के साथ मेसेज देनेवाली इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी हैं, जिन्होंने अपने किरदार को मस्त होकर जिया है।

Source: Entertainment