कंगना लंबे वक्त से इस फिल्म के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही थीं और उनकी यह मेहनत फिल्म के फर्स्ट लुक और टीजर में भी साफ झलक रही है। टीजर को को देख कोई पहचान ही नहीं पाएगा कि जयललिता के लुक में यह कंगना हैं।
जयललिता के किरदार में घुसने के लिए कंगना ने न सिर्फ भरतनाट्यम सीखा, बल्कि तमिल भाषा पर भी अपनी पकड़ बनाई। और तो और इस जयललिता के लुक के लिए कंगना ने घंटों तक प्रोस्थेटिक सेशन भी लिया। और अब फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर लगता है कि उनकी मेहनत रंग लाई है।
‘थलाइवी’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी बनाई जाएगी। इस फिल्म में कंगना के अलावा साउथ के स्टार अरविंद स्वामी भी नजर आएंगे, जो कि फिल्म में एमजीआर का रोल प्ले करेंगे। वहीं खबर है कि ऐक्टर प्रकाश राज सीएम करुणानिधि के रोल में नजर आ सकते हैं। ‘थलाइवी’ 6 जून 2020 को रिलीज होगी।
Source: Entertainment