भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बल्ले का हल्ला जारी रहा। शनिवार को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाया। यह टेस्ट क्रिकेट में कोहली का 27वां शतक था। ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर कोहली ने एक और कारनामा किया। कप्तान के रूप में यह उनका 20वां शतक था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा जिन्होंने कप्तान के रूप में 19 शतक लगाए थे। अब कोहली सिर्फ साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ से पीछे हैं जिनके नाम बतौर कप्तान 25 शतक हैं। कोहली इस मैच में 136 रन बनाकर इबादत हुसैन की गेंद पर कैच आउट हुए।
टेस्ट में लाला अमरनाथ
इसके साथ ही डे-नाइट टेस्ट प्रारूप में शतक लगाने वाले कोहली पहले भारतीय बन गए। अगर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहले शतकवीर की बात करें तो यह रेकॉर्ड लाला अमरनाथ के नाम दर्ज है जिन्होंने 1933/34 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी।
देखें स्कोरकार्ड-
कौन-कौन है भारत के पहले शतकवीर
वनडे इंटरनैशनल की बात करें तो भारत की ओर से पहली सेंचुरी कपिल देव ने लगाई थी। कपिल ने 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी। यह कपिल की वही पारी है जिसने विश्व कप में भारत को मुश्किल हालात से निकाला था।
डे-नाइट वनडे में संजय मांजरेकर
डे-नाइट वनडे इंटरनैशनल की बात करें तो संजय मांजरेकर भारत के पहले शतकवीर हैं। मांजरेकर ने नई दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 82 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली थी। भारत ने इस मैच में 4 विकेट पर 287 रन बनाए थे लेकिन साउथ अफ्रीका ने दो विकेट पर 288 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
टी20 में रैना पहले
टी20 में भारत के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज सुरेश रैना थे। रैना ने साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले वर्ल्ड टी20 में 101 रनों की पारी खेली थी। वर्ल्ड टी20 में भारत ने रैना की सेंचुरी की मदद से साउथ अफ्रीका को 14 रनों से हराया था। वहीं डे-नाइट टी20 में रोहित शर्मा भारत के पहले शतकवीर थे। उन्होंने 2015 में यह कारनामा किया था।
Source: Sports