बिग बी के नाती ने मनाया 19वां जन्मदिन, मां श्वेता बच्चन ने लिखी यह बात

बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। अक्सर वह किसी खास अवसर पर अपने बच्चों और फैमिली की फोटोज और विडियोज फैंस के लिए शेयर करती हैं। वहीं, अब श्वेता बच्चन ने अपने बेटे के जन्मदिन पर तस्वीर के साथ एक प्यारी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है।

श्वेता बच्चन ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके बेटे अगस्त्य और बेटी नव्या नवेली हैं। इसमें दोनों भाई-बहन पोज देते समय काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मिनी मी… तुम्हारे साथ 19 साल हाइपर इमोशनल होना रोमांचकारी है! अब हम दोनों के बड़े होने का समय है। लव यू अगस्त्य।’

रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त्य बॉलिवुड में फिल्म मेकिंग में अपना करियर बनाने के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई है। फिलहाल अगस्त्य इस समय नू यॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं।

Source: Entertainment