‘हर हर महादेव’ के सॉन्ग पर दोनों पूरी एनर्जी के साथ थिरक रहे हैं। इस गाने को कम्पोज़ अजय-अतुल ने किया है जबकि सिंगर कुणाल गांजावाला, दीपांशी नागर और पद्मनाभ गायकवाड़ हैं। गाने के लिरिक्स जावेद अख्तर के हैं।
विडियो में माराठा अपनी जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर मराठा वीर योद्धा सदाशिव राव की भूमिका में नजर आ रहे हैं और कृति सैनन उनकी पत्नी पार्वती बाई के रोल में दिखेंगी। दर्शक फिल्म की तुलना अन्य पीरियड ड्रामा फिल्मों से करने लगे हैं। खासकर, फैन्स अर्जुन कपूर के लुक की तुलना बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह के लुक से करने लगे हैं। वहीं, संजय दत्त की तुलना ‘पद्मावत’ के ‘खिलजी’ के लुक से होने लगी।
आशुतोष गोवारिकर का कहना है, ‘ ‘यह फिल्म भी पेशवाओं के युग की ही है और बाजीराव की अगली पीढ़ी की कहानी है, इसलिए जगह और कॉस्ट्यूम और जगहें समान होने के बाद भी कहानी बिल्कुल अलग है।’
Source: Entertainment