कांग्रेस बोली, 'हिटमैन' गवर्नर, दागे 10 सवाल

नई दिल्ली
महाराष्ट्र में बीते एक महीने तक चले ड्रामे के बाद शनिवार सुबह अचानक देवेंद्र फडणवीस के सीएम और अजीत पवार के डेप्युटी सीएम पद की शपथ लेने पर कांग्रेस ने गवर्नर और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस घटना से 23 नवंबर देश के लोकतांत्रिक इतिहास में काले अध्याय के तौर पर जुड़ गया है। उन्होंने अजीत पवार को डेप्युटी सीएम बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी उन पर 72,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की बात कह रही थी। फिर उन्हें साथ क्यों लिया। कांग्रेस ने सीधे गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने संविधान के रक्षक के तौर पर नहीं बल्कि अमित शाह के हिटमैन के तौर पर काम किया।
सरकार गठन को लेकर हुए मिडनाइट ड्रामे पर कांग्रेस ने ये 10 सवाल भी दागे हैं…

1. मोदी, अमित शाह, बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा आखिर कब और किसके जरिए पेश किया।

2. सरकार गठन के दावे के लिए कितने विधायकों के हस्ताक्षर थे?

3. राज्यपाल ने कैसे रात में ही विधायकों के हस्ताक्षरों को वेरिफाई किया?

4. राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश केंद्रीय गृह मंत्रालय के कितने बजे ही?

5. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक रात को कितने बजे हुई और कब प्रेजिडेंट से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की गई?

6. कैबिनेट की यह सिफारिश राष्ट्रपति को कितने बजे भेजी गई?

7. राष्ट्रपति ने कितने बजे इस अनुशंसा को स्वीकार किया और प्रेजिडेंट रूल हटाने की अधिसूचना जारी की?

8. राज्यपाल ने शपथ के लिए फडणवीस और अजीत पवार को किस पत्र द्वारा कितने बजे आमंत्रित किया?

9. शपथ आखिर कितने बजे हुई और आखिर एक प्राइवेट न्यूज एजेंसी के अलावा किसी को जानकारी क्यों नहीं हुई। अतिथियों को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया?

10. शपथ दिलाने के बाद भी गवर्नर ने अब तक यह क्यों नहीं बताया कि देवेंद्र फडणवीस सरकार को बहुमत कब तक साबित करना है?

Source: National