जानें, क्यों स्मिथ को आउट कर यासिर ने '7' दिखाया

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। गाबा में इस टेस्ट मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्मिथ को पहली पारी में ने बोल्ड किया और वह 10 गेंदों पर 1 ही चौका लगा पाए।

इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी के बाद स्मिथ शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं लेकिन इस टेस्ट की पहली पारी में वह कुछ खास नहीं कर सके। लेग स्पिनर यासिर शाह ने जब उन्हें बोल्ड किया तो ड्रेसिंग रूम की तरफ ‘7’ का इशारा किया।

देखें,

ऐसा इसलिए क्योंकि 33 वर्षीय शाह ने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को 7वीं बार शिकार बनाया। स्मिथ को आउट करने के बाद शाह खुशी में झूम उठे। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्मिथ को 44 पारियों में से 8 बार अपना शिकार बनाया है। अब यासिर उनसे केवल 1 नंबर पीछे हैं।

पाकिस्तान को 240 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में 580 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमें ओपनर डेविड वॉर्नर (154) और लाबुशाने (185) का अहम योगदान रहा। जो बर्न्स ने 97 और मैथ्यू वेड ने 60 रन का योगदान दिया। वॉर्नर और बर्न्स ने पहले विकेट के लिए 222 रन की पार्टनरशिप की।

Source: Sports